* जयपुर स्थित "जंतर-मंतर" (18 वी सदी में निर्मित) को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया. भारत में अब तक 28 स्थानों को इस सूची में शामिल किया गया है.
* ब्लैकबरी विवाद- सुरक्षा कारणों से कुछ देशों ने ब्लैकबरी फ़ोन के ईमेल, एस.एम्.एस., और वेब सर्फिंग पर रोक लगा दी है. ज्ञात हो की फ़ोन निर्माता कम्पनियाँ ये सुविधाएँ अपने स्तर में देती है जिससे उस देश विशेष में सुरक्षा के दृष्टीकोण से जांच नहीं हो पाती. भारत में भी सुरक्षा के लिहाज से इस सम्बन्ध में विचार किया जा रहा है.
* साईना नेहवाल को देश के सबसे प्रतिष्ठित "राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार-2010" से सम्मानित किया गया. साईना विश्व में नंबर 2 क्रम की बैडमिन्टन खिलाडी है.
* जिमेना नवारेतिको (मेक्सिको) को वर्ष 2010 के मिस यूनिवर्स के ख़िताब से नवाजा गया.
* जम्मू & कश्मीर के लद्दाख स्थित लेह कस्बे में बदल फटने के कारण आई बाढ़ से 150 लोगों की मृत्यु और 500 से अधिक् घायल हो गए है.
* मुश्लिम कांफ्रेंस के मुखिया अतीक अहमद खान को पाक अधिकृत कश्मीर का प्रधानमंत्री बनाया गया.
* आफ्रिका के देश केन्या में जनता ने मतदान के द्वारा नए संविधान को बनाने की स्वीकृति प्रदान की.
* सिंगापूर में विश्व के प्रथम "युवा ओलम्पिक खेलों" का आयोजन (अगस्त 2010) किया गया.
* संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अमेरिका ने "हरकत उल जिहाद इस्लामी" को वैश्विक आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल किया.
* एस.वाय.कुरैशी भारत के 17 वे मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गए. दो अन्य आयुक्त हरिशंकर ब्रम्हा, और बी.एस.संपत है.
* भारत में बाल कल्याण एवं अधिकार के लिए यूनिसेफ ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को राजदूत / एम्बेसडर बनाया है.
* तेजश्वानी सावंत ने विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप में विश्व रिकार्ड के बराबरी कर गोल्ड मेडल जीता.
* भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना बिनोला (गुडगाँव, हरियाणा) में होगी.
* गुजरात, भारत का एकमात्र राज्य है जिसने स्कूलों और महाविद्यालयों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.
* वियना (ऑस्ट्रिया) में 18 वी अंतर्राष्ट्रीय एड्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.
* जाति आधारित जनगणना को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की, इससे पहले जाति आधारित जनगणना 1931 में की गई थी.
* प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का प्रारंभ राजस्थान के गंगानगर जिले से किया गया इसके तहत प्रारंभिक स्तर पर 5 राज्यों के 1000 ग्रामों का चयन किया गया है और उसके पश्चात् सभी राज्यों की 44000 गावों को इसमें शामिल किया जायेगा.
* भारत ने उपग्रह आधारित नेविगेशन प्रणाली "गगन" (GPS Added Geo Augmented Navigation) का प्रारंभ किया .
* डी.आर.डी.ओ (DRDO) ने एक नए चालक रहित विमान " नेत्र " का विकास किया .
* संयुक्त राष्ट्र संघ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए महिलाओं के नए निकाय " यू. एन. वुमैन " का गठन (जनवरी 2010 से ) किया.
* तिब्बत की प्रमुख बौद्ध संस्था ने " लोसांग दोजे " को "लिविंग बुध्द" घोषित किया.
<> खेल महोत्सव <>
- संतोष ट्राफी 2010- कोलकाता के "साल्ट लेक " स्टेडियम में बंगाल ने पंजाब को 2 -1 से हराकर संतोष ट्राफी जीत ली.
- भारतीय महिला हांकी टीम की पूर्व कप्तान "प्रीतम सिवाच" को वर्त्तमान महिला हांकी टीम का कोच बनाया गया है.
- फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रूस की टेनिस खिलाडी "मारिया सारापोवा" सर्वाधिक धन कमाने वाली महिला खिलाडी है.
- अक्टूबर में होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिए 6 खिलाडियों को राजदूत/ एम्बेसडर बनाया गया है. अभिनव बिंद्रा (शूटिंग), साईना नेहवाल (बेडमिन्टन), विजेंदर सिंह (बोक्सिंग), समरेश जंग (तीरंदाजी), एम्.सी.मेरिकोम (बोक्सिंग) और सुशील कुमार (कुश्ती).
द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र)