Sunday

सम-सामयिकी, सितम्बर 2010

* भारतीय रुपये के नए प्रतीक चिन्ह का निर्माण तमिलनाडु के डी.उदयकुमार ने किया . यह प्रतीक चिन्ह रोमन और देवनागरी लिपि का सम्मिलित रूप है.

* जयपुर स्थित "जंतर-मंतर" (18 वी सदी में निर्मित) को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया. भारत में अब तक 28 स्थानों को इस सूची में शामिल किया गया है.

* ब्लैकबरी विवाद- सुरक्षा कारणों से कुछ देशों ने ब्लैकबरी फ़ोन के ईमेल, एस.एम्.एस., और वेब सर्फिंग पर रोक लगा दी है. ज्ञात हो की फ़ोन निर्माता कम्पनियाँ ये सुविधाएँ अपने स्तर में देती है जिससे उस देश विशेष में सुरक्षा के दृष्टीकोण से जांच नहीं हो पाती. भारत में भी सुरक्षा के लिहाज से इस सम्बन्ध में विचार किया जा रहा है.

* साईना नेहवाल को देश के सबसे प्रतिष्ठित "राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार-2010"  से सम्मानित किया गया. साईना विश्व में नंबर 2 क्रम की बैडमिन्टन खिलाडी है.

* जिमेना नवारेतिको (मेक्सिको) को वर्ष 2010 के मिस यूनिवर्स के ख़िताब से नवाजा गया.

* जम्मू & कश्मीर के लद्दाख स्थित लेह कस्बे में बदल फटने के कारण आई बाढ़ से 150 लोगों की मृत्यु और 500 से अधिक् घायल हो गए है.

* मुश्लिम कांफ्रेंस के मुखिया अतीक अहमद खान को पाक अधिकृत कश्मीर का प्रधानमंत्री बनाया गया.

* आफ्रिका के देश केन्या में जनता ने मतदान के द्वारा नए संविधान को बनाने की स्वीकृति प्रदान की.

* सिंगापूर में विश्व के प्रथम "युवा ओलम्पिक खेलों" का आयोजन (अगस्त 2010) किया गया.

* संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अमेरिका ने "हरकत उल जिहाद इस्लामी" को वैश्विक आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल किया.

* एस.वाय.कुरैशी भारत के 17 वे मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गए. दो अन्य आयुक्त हरिशंकर ब्रम्हा, और बी.एस.संपत है.

* भारत में बाल कल्याण एवं अधिकार के लिए यूनिसेफ ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को राजदूत / एम्बेसडर बनाया है.

* तेजश्वानी सावंत ने विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप में विश्व रिकार्ड के बराबरी कर गोल्ड मेडल जीता.

* भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना बिनोला (गुडगाँव, हरियाणा) में होगी.

* गुजरात, भारत का एकमात्र राज्य है जिसने स्कूलों और महाविद्यालयों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.

* वियना (ऑस्ट्रिया) में 18 वी अंतर्राष्ट्रीय एड्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

* जाति आधारित जनगणना को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की, इससे पहले जाति आधारित जनगणना 1931 में की गई थी.

* प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का प्रारंभ राजस्थान के गंगानगर जिले से किया गया इसके तहत प्रारंभिक स्तर पर 5 राज्यों के 1000 ग्रामों का चयन किया गया है और उसके पश्चात् सभी राज्यों की 44000 गावों को इसमें शामिल किया जायेगा.

* भारत ने उपग्रह आधारित नेविगेशन प्रणाली "गगन" (GPS Added Geo Augmented Navigation) का प्रारंभ किया .

* डी.आर.डी.ओ (DRDO) ने एक नए चालक रहित विमान " नेत्र " का विकास किया .

* संयुक्त राष्ट्र संघ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए महिलाओं के नए निकाय " यू. एन. वुमैन " का गठन (जनवरी 2010 से ) किया.

* तिब्बत की प्रमुख बौद्ध संस्था ने " लोसांग दोजे " को "लिविंग बुध्द" घोषित किया.


<> खेल महोत्सव <>
  • संतोष ट्राफी 2010- कोलकाता के "साल्ट लेक " स्टेडियम में बंगाल ने पंजाब को 2 -1 से हराकर संतोष ट्राफी जीत ली.
  •  भारतीय महिला हांकी टीम की पूर्व कप्तान "प्रीतम सिवाच" को वर्त्तमान महिला हांकी टीम का कोच बनाया गया है.
  • फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रूस की टेनिस खिलाडी "मारिया सारापोवा" सर्वाधिक धन कमाने वाली महिला खिलाडी है.
  • अक्टूबर में होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिए 6 खिलाडियों को राजदूत/ एम्बेसडर बनाया गया है. अभिनव बिंद्रा (शूटिंग), साईना नेहवाल (बेडमिन्टन), विजेंदर सिंह (बोक्सिंग), समरेश जंग (तीरंदाजी), एम्.सी.मेरिकोम (बोक्सिंग) और सुशील कुमार (कुश्ती).



द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र)


Friday

सिन्धु घाटी की सभ्यता

परिचय :- भारत व विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में सिन्धु सभ्यता का स्थान अतिविशिष्ट है. पुरातत्व विभाग द्वारा 1921 में हड़प्पा (जिला-मोंटगोमरी, प.पंजाब ) और  1922 में मोहनजोदड़ो (जिला-लरकाना, सिंध) जैसे नगरों की खोज से इस विशाल सभ्यता का पता चला जो सिन्धु घाटी या हडप्पा सभ्यता के नाम से जानी जाती है.

काल :- कार्बन डेटिंग विधि से इसे लगभग 5000 वर्ष पूर्व का माना जाता है जबकि इसका काल 3000 ई.पू से 1700 ई.पू के बीच कहा जाता है.

लोगों का जीवन :- नगरीकृत संस्कृति थी, कृषि एवं पशुपालन इनका मुख्य व्यवसाय था. ये गेहूं, जौ, मटर, तरबूज आदि का उत्पादन करते थे और बैल, हांथी, भैंस, घोड़े,सूअर आदि का पालन करते थे. सूती व ऊनी धागा तैयार करना एवं  उनसे कपडे बनाना जानते थे. सिन्धु समाज मातृसत्तात्मक था.

कला तथा धर्म :- सभ्यता के लोगों की कलात्मक जानकारी उनके बर्तनों पर चित्रकारी, सिक्कों के चलन, और आभूषण आदि से पता चलती है. वे प्रकृति पूजा व पुनर्जन्म में विश्वास रखते थे. उनकी मुहरों से भाषा एवं लिपि का ज्ञान होता है जो अभी तक पढ़ी नहीं जा सकी है.

नगर तथा भवन निर्माण :- सिन्धु सभ्यता की नगर योजना सबसे विकसित थी लगभग 33 फीट चौड़ी सड़कें और पक्के मकान, चौराहे बने थे. नगरों में समकोण आधारित सड़कें, कब्रिस्तान, अनाज भंडारगृह और पक्की ईंटों के तालाब (सामूहिक स्नानागार) आदि का निर्माण था जो की तत्कालीन सभ्यता में अद्वितीय था. यहाँ के भवनों में दरवाजे, खिड़कियाँ, रोशनदान, पक्के फर्श, स्नान गृह, नालियां आदि बने थे.

सुमेरियन तथा मेसोपोटामियन सभ्यता से समानता :- इतिहासकारों के अनुसार सिन्धु सभ्यता और सुमेरियन सभ्यता के बीच घनिष्ठ व्यापारिक एवं सांस्कृतिक सम्बन्ध थे.सुमेरियन साक्ष्यों में सिन्धु सभ्यता का उल्लेख "दिलमुन" नाम से है. सुमेरियन एवं मेसोपोटामियन सभ्यता में भी पक्की ईंटों के भवन, पीतल व तांबे का प्रयोग, चित्रमय मुहरें आदि प्रचलित थी.

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य :-
  • मोहनजोदड़ो के धान्य कोठार इस सभ्यता की सबसे बड़ी संरचना है.
  • लोथल (भोगवा नदी के तट पर) में सिन्धु  सभ्यता का एकमात्र बंदरगाह स्थित था.
  • सिन्धु क्षेत्र को मेहुल भी कहा गया है. चावल के साक्ष्य लोथल व रंगपुर से मिले है.
  • इस सभ्यता का सबसे विकसित स्थल धौलावीरा था.
  • हडप्पाकालीन लोगों को लोहे का ज्ञान नहीं था.
  • कपास के सर्वप्रथम खेती हडप्पा सभ्यता के लोगों ने किया. इनकी अर्थव्यवथा का मुख्य आधार कृषि था.
  •  
वैदिक या आर्य सभ्यता
परिचय :- सिन्धु सभ्यता के पश्चात् भारत में आर्य या वैदिक सभ्यता का विकास हुआ.  आर्यों के कारण ही भारत को आर्यावर्त कहा गया. इस समय वेदों की उत्त्पत्ति हुई इसलिए इसे वैदिक काल भी कहते है. भारत की वर्तमान सभ्यता और संस्कृति आर्यों की ही देन है.

वैदिक काल :- इस सभ्यता का विस्तार 1500 ई.पू. से 600 ई.पू. तक था.

लोगों का जीवन :- वैदिक ग्रामीण संस्कृति संगठित थी, लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि व पशुपालन था.  वैदिक लोग विनिमय आधारित व्यापारिक क्रियाओं में लिप्त थे और विदेशों से सांस्कृतिक सम्बन्ध भी रखते थे. संयुक्त एवं पितृसत्तात्मक परिवार का चलन था महिलाओं को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान प्राप्त था. मांसाहार और शाकाहार दोनों का चलन था. समाज मुख्यतः ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य, व शुद्र में विभाजित था. घरेलू उद्योगों में बढई, धातुकर्ता का प्रमुख योगदान था. सामाजिक विभाजन का आधार वर्ण न होकर व्यवसाय था.


वैदिक साहित्य :- वैदिक कालीन साहित्य के अध्ययन से ज्ञात होता है कि वैदिक जीवन उच्च कोटि का था. प्रमुख साहित्य में वेद, उपनिषद, पुराण, स्मृतियाँ, वेदांग आदि शामिल है.
  • वेद => आर्यों के सबसे प्रमुख ग्रन्थ वेद है. ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, और अथर्ववेद में से प्रथम तीन को मिलाकर "वेदत्रयी" कहा जाता है. वेदों में मंत्र एवं ऋचाओं (श्लोक) का संकलन है.
  • उपनिषद => ये आर्यों के दार्शनिक ग्रन्थ है जिसमे आत्मा और ब्रम्हा के सम्बन्ध में उच्चकोटि का दार्शनिक चिंतन किया गया है. उपनिषदों कि संख्या 108 है जिनमे से मुंडकोपनिषद, छान्दोग्योप्निषद, जबालीउपनिषद आदि प्रमुख है.
  • ब्राम्हण => वेदों की व्याख्या हेतु ये ग्रन्थ गद्द में लिखे गए है. इनमे यज्ञादि नियमों (कर्मकांडों) का संग्रह है.
  • आरण्यक => एकांत वनों में इनका अध्ययन करने से इन्हें आरण्यक कहते है. इनकी भाषा एवं शैली ब्राम्हण ग्रंथों के समान है. इनमे दार्शनिक एवं रहस्यात्मक विषयों का वर्णन है.
  • स्मृतियाँ => इसे धर्मशास्त्र भी कहते है. इनमे सर्वाधिक प्रसिध्द "मनुस्मृति"  है. इसमें मनुष्य एवं समाज कि व्यवस्था हेतु नियमों का संकलन है. मनु को हिन्दू विधि-विधान रचियेता भी कहा जाता है.
  • वेदांग => ये वेदों के अंग है जिनके माध्यम से वेदों को समझा और विशिष्ट ज्ञान प्राप्त किया जाता है. इनकी संख्या 6 है. 1- शिक्षा,  2- कल्प,  3- निरुक्ति,  4- छंदशास्त्र,  5-ज्योतिष,  6-व्याकरण.
 वैदिक कालीन धर्म :- वैदिक संस्कृति मुख्यतः कबीलाई जीवन पर आधारित थी. आर्य बहुदेववादी होते हुए भी एकेश्वरवाद में विश्वास करते थे. इन्द्र, वरुण, अग्नि, प्रजापति, आदि प्रमुख देवता थे. यज्ञों (5 प्रकार के यज्ञ) का अत्यधिक महत्त्व था. 

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य :-
  •  आर्यों की उत्पत्ति मैक्समुलर ने मध्य एशिया, बाल गंगाधर तिलक ने उत्तरी ध्रुव, और दयानंद सरस्वती ने तिब्बत में कही है.
  • "गायत्री मंत्र" का उल्लेख ऋग्वेद में और "सत्यमेव जयते" का वर्णन मुन्द्कोपोनिषद में है.
  • घोषा, अपाला, लोपमुद्रा, एवं विश्ववारा आदि विदुषी महिलाओं ने भी ऋग्वेदिक मन्त्रों की रचना की थी.
  • राजा पर नियंत्रण हेतु सभा, समिति, और विदथ जैसी संस्थाएं थी.
  • जाबालोपनिषद में सर्वप्रथम आश्रम व्यवस्था (ब्रम्हचर्य,गृहस्थ,वानप्रस्थ,सन्यास) का उल्लेख था.
  • ऋग्वेद के पुरुषशुक्त में सर्वप्रथम चारो वर्णों का उल्लेख है.
  •  ऋग्वेद में 1028 शूक्त और 10 मंडल है.
  • वैदिक कालीन लोगों ने सर्वप्रथम तांबे का प्रयोग किया.
  • ऋग्वेदिक काल में सबसे अधिक इन्द्र देवता को पूजा जाता था.
  • यजुर्वेद के प्रमुख देवता प्रजापति है.




द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र)

Thursday

भारत में विभिन्न निकाय

<> अंतर्राज्यिक परिषद्
  • भारत के राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 1990 में संविधान के अनुच्छेद 263 के अंतर्गत अंतर्राज्यिक परिषद् की स्थापना की गई.
  • परिषद् का कार्य राज्यों से सम्बंधित नीति और उनमे समन्वयकारी सिफारिश करना है.
  • यह परिषद् राज्यों के बीच परस्पर उत्पन्न विवादों की जांच और उसपर अपनी सलाह देता है.
  • परिषद् में प्रधानमंत्री सहित 6 मनोनीत कैबिनेट मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री/प्रशासक शामिल होते है.
 <> राष्ट्रीय एकता परिषद् 
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 1986 में इस संविधानेत्तर निकाय की स्थापना की.
  • इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यकों की कल्याण के लिए कार्य करना है.
  • यह निकाय सांप्रदायिक सद्भाव बनाने सहित अयोध्या विवाद जैसे मुद्दों पर मध्यस्थ की भूमिका निभाता है.
  •  इसमें केन्द्रीय मंत्री सहित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रादेशिक राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, सार्वजानिक संगठन, पत्रकार, महिला, और श्रमिक संघों के प्रतिनिधि सदस्य होते है.
<> क्षेत्रीय परिषद् 
  • संविधान में क्षेत्रीय परिषदों का प्रावधान नहीं था लेकिन संसद द्वारा एक अधिनियम से इसकी स्थापना 1956 में की गई .
  • भारत में 5 क्षेत्रीय परिषदें राज्यों के सामान्य हितों के विषय में सलाह देती है.
  • इसका अध्यक्ष भारत का गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत कोई व्यक्ति हो सकता है. राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा मनोनीत दो मंत्री इसके सदस्य होते है.
  • राज्यों के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु सलाह देना और दो या दो से अधिक राज्यों के मध्य सीमा विवाद की स्थिति में उचित परामर्श देना, जनता में भावनात्मक एकता उत्पन्न करना, क्षेत्रवाद-भाषावाद को रोकना आदि इसके मुख्य कार्य है.
  • भारत में कुल 5 क्षेत्रीय परिषदें कार्यरत है जो निम्न है.
  1. उत्तर क्षेत्रीय परिषद् :- इसका मुख्यालय दिल्ली में  है और इसमें शामिल राज्य जम्मू & कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, एवं राजस्थान है.
  2. मध्य क्षेत्रीय परिषद् :- इसका मुख्यालय इलाहाबाद में और उत्तर प्रदेश- मध्य प्रदेश राज्य आते है.
  3. पूर्व क्षेत्रीय परिषद् :- इसका मुख्यालय कोलकाता में है और इसमें बिहार, प.बंगाल, उड़ीसा सहित सभी पूर्वोत्तर राज्य शामिल है.
  4. पश्चिम क्षेत्रीय परिषद् :- इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसमें महाराष्ट्र, गोव, एवं दमन-दीव राज्य शामिल है.
  5. दक्षिण क्षेत्रीय परिषद् :- इसका मुख्यालय चेन्नई में है और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, आदि राज्य सदस्य है.
<> योजना आयोग 
  • यह एक संविधानेत्तर निकाय है जिसकी स्थापना 1950 में संसद द्वारा पारित अधिनियम से की गई.
  • इसका उद्देश्य आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए एक समेकित पंचवर्षीय योजना का निर्माण करना और इसके निमित्त केन्द्रीय सरकार के लिए सलाहकारी निकाय के रूप में कार्य करना.
  • योजना आयोग भौतिक और मानव संसाधन के संतुलित उपयोग हेतु उचित अध्ययन कर चरणबध्द तरीके से योजना का मूल्यांकन कर निर्देश जारी करता है.
  • इसका पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है और राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते है.
<> राष्ट्रीय विकास परिषद् 
  • इस संविधानेत्तर निकाय का गठन 1952 में योजना आयोग के एक अनुषंगी संघ के रूप में किया गया जिससे राज्यों को योजनाओं के निर्माण में सहभागी बनाया जा सके.
  • प्रधानमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष और राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते है.
  • योजना आयोग को प्रभावकारी और गतिशील बनाकर इसकी प्रगति समीक्षा के माध्यम से अंतिम अनुमोदन करना इसका मुख्य कार्य है.
  • महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समरूप आर्थिक नीतियों के अंगीकरण को प्रोत्साहित करना.
  • योजना आयोग की सिफारिशों का अंतिम अनुमोदन करता है.



द्वारा :- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (मध्य प्रदेश).

Tuesday

सफलता के प्राकृतिक नियम


निश्चित ध्येय :- लक्ष्य कागज में साफ साफ लिख लेना लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में पहला कदम है. क्योकि ऐसे आदमी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है जिसे पता है की उसे क्या चाहिए और जिसने उस चीज़ को हासिल करने का मन बना लिया है.ध्येय निश्चित कर लेने के पश्चात् अपने मन को ध्येयप्राप्ति के पागलपन और ध्येय प्राप्ति के विश्वास से इस प्रकार भर ले की आप खुद को ध्येय प्राप्त अवस्था में देख सके.
माइकल एंजेलो नामक मूर्तिकार से जब पूछा गया कि आपने इतनी सुन्दर मूर्ति कैसे बनाई ?
तो शिल्पकार ने कहा, "कुछ नहीं मूर्ति पहले से पत्थर के अन्दर थी मैंने सिर्फ अनावश्यक भाग हटा दिया" l
आपको अपने ध्येय के प्रति इतना स्पष्ट होने कि जरुरत है कि उसका चित्र अपने दिमाग में और आँखों के सामने स्पष्ट दिखाई दे.

विचार शक्ति :- 
एक विद्यालय में अध्यापिका ने प्रयोग किया l 
अध्यापिका ने कक्षा में बताया कि वैज्ञानिक शोध के अनुसार "नीली आँखों वाले बच्चे भूरी आँखों वाले बच्चों से ज्यादा होशियार होते है और जल्दी सीखते है.
फिर उस अध्यापिका ने उस कक्षा को दो समूहों में बाँट दिया l एक समूह में नीली आँखों वाले बच्चों का था जो रिपोर्ट के अनुसार होशियार था और दूसरा समूह भूरी आँखों वाले अर्थात बुध्धू बच्चों का था l 
लगभग एक सप्ताह बाद भूरी आँखों वाले बच्चों के अध्ययन स्तर में स्पष्ट गिरावट दिखाई देने लगी और नीली आँखों वाले बच्चों का स्तर स्पष्ट रूप से बढ़ गया l
फिर एक सप्ताह पश्चात् अध्यापिका ने चौकाने वाली घोषणा कि -  उसने कहा "मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी मैंने वैज्ञानिक परीक्षण का निष्कर्ष तुम लोगों को एकदम उल्टा बता दिया था वास्तव में भूरी आँखों वाले बच्चे होशियार होते है और तेजी से विकास करते है.
फिर क्या था इस घोषणा के बाद भूरी आँखों वाले बच्चे आगे बढ़ गए और नीली आँखों वाले बच्चों के स्तर में गिरावट आने लगी.
निष्कर्षतः हम वही बनते है जो हम सोचते है l  इसलिए हमें जो हासिल करना है सिर्फ उसी में अपनी सोच, विचार और शक्ति केन्द्रित करें, जो नहीं चाहिए उस ओर ध्यान मत दीजिये.


अथक और अविरत रूप से अपनी संपूर्ण शारीरिक और मानसिक शक्ति एक स्थान पर केन्द्रित करना ही सफलता कि पहली शर्त है.
                                    " थामस एडिसन "


Sunday

भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं

बहु-उद्देशीय नदी घटी परियोजनाओं को "आधुनिक भारत का मंदिर" कहते है क्योकि इसके निम्न लाभ है l
  1. सिंचाई का प्रबंध,
  2. जल विद्युत् का उत्पादन,
  3. बाढ़ नियंत्रण,
  4. पर्यावरण की रक्षा,
  5. अन्तः-स्थलीय नौपरिवहन का विकास,
  6. भू-संरक्षण और मत्स्य पालन का विकास.
देश की कुछ प्रमुख नदी परियोजनाएं 
1 . दामोदर घटी परियोजना:-
  • दामोदर नदी में विकसित स्वतंत्र भारत की "प्रथम बहु-उद्देशीय नदी परियोजना"
  • इस योजना को अमेरिका की "टिनेसी योजना" के माडल के आधार पर बनाया गया.
  • दामोदर नदी को पहले बंगाल का शोक कहा जाता था.
  • इस परियोजना के तहत " तिलैया बांध, कोनार बांध, मैथन बांध, पंचेत बांध और दुर्गापुर बैराज का निर्माण किया गया है.
  • इसका उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन है.
  • इसका मुख्या लाभ झारखण्ड और प.बंगाल राज्यों की मिलता है.
2 . कोसी परियोजना:-
  • बिहार का शोक मानी जाने वाली कोसी नदी पर भारत और नेपाल की संयुक्त परियोजना.
  • कोसी नदी में निर्मल "हनुमान नगर बैराज" से नहर निकाली गई है.
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण है और बिहार-नेपाल के लिया लाभदायी योजना है.
3 . गंडक परियोजना :-
  • यह भारत-नेपाल के बीच गंगा की सहायक गंडक नदी पर बनी है.
  • इसका उद्देश्य सिचाई व विद्युत् उत्पादन है.
  • इससे नेपाल, बिहार, और उत्तर प्रदेश को लाभ होता है.
4 . हीराकुंड बांध परियोजना:-
  • उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर महानदी में बना भारत का यह सबसे लम्बा बाँध (4.8 कि.मी.) है.
  • महानदी के डेल्टा क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया.
  • सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, और विद्युत् उत्पादन इसके मुख्य उद्देश्य है. 
5 . तुंगभद्रा नदी परियोजना:-
  • तुंगभद्रा नदी पर स्थित कर्नाटक और आंध्र प्रदेश कि संयुक्त परियोजना,
  • सिंचाई और विद्युत् उत्पादन इसके मुख्य उद्देश्य है.
 6 . नागार्जुन सागर परियोजना:-
  • आंध्र प्रदेश में  कृष्णा नदी पर बनी इस परियोजना का नामकरण प्रसिध्द बौध्द संत नागार्जुन के नाम से किया गया.
  • इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन है.
  • इससे लाभान्वित राज्य कर्नाटक और आंध्र प्रदेश है.
7 . भाखड़ा-नांगल परियोजना:-
  • पंजाब में सतलुज नदी में स्थित भारत की सबसे बड़ी बहु-उद्देशीय परियोजना है.
  • भूकंपीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध है.
  • इस बाँध के पीछे बनी झील का नाम गोविन्द सागर है जो की सिखों के 10वे  गुरु गोविन्द सिंह के नाम से है.
  • इसकी सहायक इंदिरा गाँधी परियोजना के तहत राजस्थान तक इंदिरा नहर का विकास किया गया है. जो की भारत की सबसे बड़ी नहर प्रणाली है .
  • इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन है.
  • पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा इससे लाभान्वित होने वाले राज्य है.
8 . थीन बाँध परियोजना (जमनालाल बजाज सागर):-
  • पंजाब में रावी नदी पर स्थित परियोजना.
  • सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन मुख्य उद्देश्य 
9 . चम्बल घाटी परियोजना :-
  • चम्बल नदी में स्थित मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना,
  • इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में गाँधी सागर और राजस्थान में राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर एवं कोटा बैराज बांधों का निर्माण किया गया है.
  • इसका मुख्य उद्देश्य मृदा संरक्षण , सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन है.
  • इससे लाभान्वित राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान है.
10 . नर्मदा घाटी परियोजना :-
  • इसके तहत 5 बड़े बांधों का निर्माण किया गया है. रानी अवन्ती सागर (बरगी बाँध), इंदिरा सागर, सरदार सरोवर बाँध, महेश्वर बाँध, ओम्कारेश्वर बाँध. 
  • इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई, जल-विद्युत् उत्पादन और मृदा संरक्षण है.
  • सरदार सरोवर बाँध मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान की संयुक्त परियोजना है.
  • मेघा पाटकर द्वारा "नर्मदा बचाओ आन्दोलन" उल्लेखनीय है.

अन्य प्रमुख नदी परियोजनाएं,
 
 
 परियोजना का नाम 
 नदी 
 सम्बंधित राज्य 
मयूराक्षी परियोजना
मयूराक्षी नदी
प.बंगाल 
फरक्का परियोजना
गंगा / भागीरथी
प.बंगाल
काकरापारा परियोजना
ताप्ती नदी
गुजरात
उकाई परियोजना
ताप्ती नदी
गुजरात
पोचम्पाद परियोजना
गोदावरी नदी
कर्नाटक
रिहंद परियोजना
रिहंद नदी
उत्तर प्रदेश
इदुक्की परियोजना
पेरियार नदी
केरल
माताटीला परियोजना
बेतवा नदी 
मध्य प्रदेश
जायकवाड़ी परियोजना
गोदावरी नदी
महाराष्ट्र
नाथपा-झाकरी परियोजना
सतलुज नदी
हिमाचल प्रदेश
मचकुंड परियोजना
मचकुंड नदी
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश
तुलबुल परियोजना
झेलम नदी
जम्मू & कश्मीर
दुलहस्ती परियोजना
चिनाब नदी 
जम्मू & कश्मीर
कोयना परियोजना
कोयना नदी
महाराष्ट्र
सलाल परियोजना
चिनाब नदी
जम्मू & कश्मीर
टनकपुर परियोजना
महाकाली नदी 
भारत-नेपाल सीमा (उत्तर प्रदेश)
साबरमती परियोजना
साबरमती नदी
गुजरात
शारदा परियोजना
शारदा नदी
उत्तर प्रदेश
बाण सागर परियोजना
सोन नदी
मध्य प्रदेश
मैटूर परियोजना
कावेरी नदी
तमिलनाडु
सबरिगिरी परियोजना
पम्बा-काकी
केरल
श्री सैलम परियोजना
कृष्णा नदी
कर्नाटक
चुखा परियोजना
वांग्चु नदी         
 
द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज,   जबलपुर (म.प्र)

Tuesday

संविधान के मौलिक अधिकार

* भारत में  मूल अधिकारों की मांग सर्वप्रथम, संविधान विधेयक 1895 के माध्यम से की गई.
* भारतीय संविधान में इस संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है.
* भारतीय संविधान के भाग-3 में इसे शामिल किया गया है. (अनु-12 से अनु-35 तक).
* 1917 & 1919 के दौरान कांग्रेस ने  संकल्प पारित करके मौलिक अधिकारों की मांग की थी.
* कांग्रेस ने अपने कराची अधिवेशन (1931) में मूल अधिकारों का प्रस्ताव पारित किया था.
* मूल अधिकारों की कुल संख्या पूर्व में 7 थी जो कि वर्तमान में 6 है संपत्ति के अधिकार को  1979 में 44वे संशोधन द्वारा हटा दिया गया है.


1) समता का अधिकार (अनु- 14 से 18)
अनुच्छेद-14 : विधि के समक्ष समता  या विधियों के सामान संरक्षण का अधिकार.
अनुच्छेद-15 : धर्म , मूलवंश, जाति, लिंग, या जन्मस्थान, के आधार पर विभेद का प्रतिषेध 
अनुच्छेद-16 : लोक नियोजन के विषय में अवसर कि समानता.
अनुच्छेद-17 : अस्पृश्यता का अंत.
अनुच्छेद-18 : उपाधियों का अंत 

2) स्वतंत्रता का अधिकार (अनु- 19 से 22)
अनुच्छेद-19 : वाक् स्वातंत्र्य विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण .
अनुच्छेद-20 : अपराधो के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण .
अनुच्छेद-21 : प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण .
अनुच्छेद-22 : कुछ दशाओं में गिरफ़्तारी और निरोध से संरक्षण.

 3) शोषण के विरुध्द अधिकार (अनु- 23 से 24)
अनुच्छेद-23 : मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम पर रोक.
अनुच्छेद-24 : कारखानों आदि में बालको के नियोजन का प्रतिषेध .


4) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनु- 25 से 28)
अनुच्छेद-25 : अन्तःकरण की स्वतंत्रता और धर्म के अबाध रूप में मानने और प्रचार करने की स्वतंत्रता.
अनुच्छेद-26 : धार्मिक कार्यो के प्रबंध की स्वतंत्रता.
अनुच्छेद-27 : किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता.
अनुच्छेद-28 : कुछ शिक्षा संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने की स्वतंत्रता.


5) संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार (अनु- 29 से 31)
अनुच्छेद-29 : अल्पसंख्यक वर्गों के हितो का संरक्षण.
अनुच्छेद-30 : अल्पसंख्यको को शिक्षा संस्थानों की स्थापना और उनके प्रशासन का अधिकार.
अनुच्छेद-31 : 1978 संपत्ति की इस अधिकार का विलोपन कर दिया गया है...

 
6) संविधानिक उपचारों का अधिकार (अनु- 32 से 35)
अनुच्छेद-32 : मौलिक अधिकारों को न्यायलय में प्रवर्तित कराने का अधिकार. इसके तहत न्यायलय 5 प्रकार की रिट जारी कर सकता है.
अनुच्छेद-33 : संसद द्वारा मूल अधिकारों के उपांतरण की शक्ति .
अनुच्छेद-34 : संसद विधि द्वारा मार्शल लॉ के प्रवर्तन के दौरान मूल अधिकारों के उल्लंघन की छतिपूर्ति .

Saturday

भारत का भूगोल- मुख्य तथ्य

क्षेत्रफल = 32,87,263 वर्ग कि.मी.
अक्षांशीय विस्तार = 8 डिग्री 4 मिनिट उत्तरी अक्षांश से 37 डिग्री  6  मिनिट उत्तरी अक्षांश तक
देशंतारीय विस्तार = 68  डिग्री 7  मिनिट पूर्वी देशांतर से 95 डिग्री 25  मिनिट पूर्वी देशांतर तक 
उत्तर से दक्षिण की लम्बाई = 3214 कि.मी.
पूर्व से पश्चिम की लम्बाई = 2933 कि.मी.
द्वीपों सहित तट की लम्बाई = 7516.5 कि.मी.
स्थलीय सीमा की लम्बाई = 15200 कि.मी.

* भारत का सबसे पूर्वी छोर अलोंग नगर (अरुणाचल प्रदेश) और  पश्चिमी छोर द्वारका (गुजरात)  है.
* भारत का सबसे दक्षिणी छोर अंदमान द्वीप में स्थित " इंदिरा पॉइंट " है.
* भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व का 2.4% है. और यह विश्व का 7वा सबसे बड़ा देश है .

* भारत-चीन सीमा (3917 कि.मी) से लगे राज्य (5)= जम्मू & कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश.
* भारत-पाकिस्तान सीमा ( 3310 कि.मी) से लगे राज्य (4)= जम्मू & कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात.
* भारत-बांग्लादेश सीमा ( 4096 कि.मी) से लगे राज्य (5)= प.बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा.
सर्वाधिक लम्बी सीमा रेखा बांग्लादेश के साथ ही है.
* भारत-चीन कि बीच 1914  में शिमला सम्मलेन के आधार पर  "मैकमोहन रेखा" का निर्धारण किया गया.
* हिमालय प्रदेश में स्थित भूटान कि प्रतिरक्षा कि जिम्मेदारी एक विशेष संधि के द्वारा भारत पर  है.

* भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ.
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य= राजस्थान 
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= गोवा
* जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य = उत्तर प्रदेश 
* जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= सिक्किम
* कर्क रेखा भारत में 8 राज्यों से होकर गुजरती है.
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,झारखंड, प.बंगाल,त्रिपुरा, मिजोरम.
* भारत को उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु वाला प्रदेश कहते है.
* भारत में 80 %  से भी अधिक वर्षा दक्षिणी पश्चिमी मानसून से होती है..
* अम्बाला शहर (पंजाब) गंगा और सिन्धु नदी का जल-विभाजक क्षेत्र है.
* भारत में सर्वाधिक 51 % भूमि कृषि हेतु है जबकि विश्व में मात्र 14 % है.
* भारत का प्रथम जल-विद्युत संयंत्र 1902 में शिवसमुद्र जलप्रपात में कावेरी नदी पर प्रारंभ किया गया था. यह एशिया का भी प्रथम संयंत्र था.
* बंगलुरु भारत का प्रथम नगर है , जहाँ इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया गया (1906).
* सर्वाधिक  जनसँख्या वाला नगर "मुंबई" है.
* भारत कि ओर से अंटार्कटिका में प्रथम वैज्ञानिक शोध दल 1981 में भेजा गया था . 
* भारत का राष्‍ट्रपति देश का प्रधान होता है, जबकि प्रधानंत्री सरकार प्रमुख होता है और मंत्रिपरिषद् की सहायता से शासन चलाता है जो मंत्रिमंडल मंत्रालय का गठन करते हैं।
* भारत की सबसे लम्बी नाहर "इंदिरा गाँधी नहर" है जो पंजाब से राजस्थान तक विस्तृत है .
* सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला राज्य प.बंगाल है. उसके बाद केरल और बिहार है.
* भारत में सबसे पहले कम्प्युटराइज रिजर्वेशन दिल्ली में प्रारंभ किया गया था (1986).
* भारत में सर्वाधिक समुद्रतटीय सीमा रेखा गुजरात (लगभग 1200 कि.मी.) है,तत्पश्चात आन्ध्र प्रदेश का स्थान आता है.
* भारत में उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसकी सीमा सर्वाधिक राज्यों से मिलती है.



द्वारा:-
विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र).

Tuesday

सौर मंडल (Solar System ) के तथ्य

सौर मंडल (Solar System )
* सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.
* सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह , और धूमकेतु आते है.
* सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर परिवार के लिए उर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है

* पृथ्वी से इसकी दूरी 149 लाख कि.मी है. सूर्य प्रकाश को पृथ्वी में आने में 8 मिनिट 18 सेकंड लगते है..
* सूर्य से दिखाई देने वाली सतह को "प्रकाश मंडल" कहते है. सूर्य कि सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. इसकी आकर्षण शक्ति पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है,..
* परिमंडल (Corona) सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाली उपरी सतह है.. इसे सूर्य मुकुट भी कहते है..

 चन्द्रमा (Moon)
* चन्द्रमा वायुमंडल विहीन पृथ्वी का एक उपग्रह है, जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी है. 
* चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है. 
* चन्द्रमा का सबसे ऊँचा भाग "लीबनिटज पर्वत" है.
* चन्द्रमा का मात्र 59% भाग ही केवल हमें दिखाई देता है... इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में 1.3 सेकंड लगता है.
* चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है.

पृथ्वी (Earth)
* सौर मंडल का एकमात्र जीवन युक्त ग्रह पृथ्वी, अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व भ्रमण करता है.
* पृथ्वी कि उत्पत्ति 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुई थी. जिसका 70.8 % भाग जलीय ओर 29.2 % भाग स्थलीय है..
* पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास 12756 कि.मी और ध्रुवीय व्यास 12714 कि.मी. है.
* पृथ्वी सूर्य कि परिक्रमा 365 दिन 5 घंटा 48 मिनिट में  और अपने अक्ष में भ्रमण 23 घंटा 56 मिनिट 4 सेकंड में पूर्ण करती है. 
* पृथ्वी सौर परिवार का 5वां सबसे बड़ा ग्रह और सूर्य से दूरी के  क्रम में 3रा ग्रह है.  
* अंतरिक्ष से नीला दिखाई देने के कारण इसे "नीला ग्रह" भी कहते है. 
* पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है.

बुध (Mercury)
* सूर्य का सबसे निकट स्थित और सबसे छोटा ग्रह है .
* लौह और जस्ते से निर्मित यह ग्रह, सूर्य कि परिक्रमा 88 दिन में लगाता है..
* बुध का कोई वायुमंडल नहीं है. बुध का कोई उपग्रह भी नहीं है.

शुक्र (Venus)
* सौर मंडल का सबसे चमकीला और पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह.
* सूर्य कि परिक्रमा 224 दिन में करता है ..
* इसका आकर और भार पृथ्वी के सामान होने के कारण इस पृथ्वी कि बहन कहते है .
* इसे  भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहते है .. 
* शुक्र के वायुमंडल में सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड कि मात्रा पाई जाती है. 


मंगल (Mars) 
* आयरन आक्साइड कि अधिकता के कारण इसे लाल ग्रह भी कहते है.
* मंगल ग्रह में फोबोस और डीमोस नमक दो उपग्रह है ..
* पृथ्वी के बाद मंगल में जीवन कि सम्भावना देखी जाती है क्योकि यहाँ वायुमंडल है और पृथ्वी के समान दो ध्रुव पाए जाते है ..
* निक्स ओलम्पिया" मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत है.

वृहस्पति (Jupiter)
* सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जिसका रंग पीला है.
* इसमें सर्वाधिक हाईड्रोजन पाया जाता है
* हल्के पदार्थो से निर्मित होने के कारण इसका वायुमंडल बहुत ठंडा है.
* इसके 16 उपग्रह है जिसमे से गैनेमीड सबसे प्रमुख है.

शनि (Saturn)
* वृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
* इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमे मुख्यतः हाईड्रोजनहीलियम गैस पाई जाती है.
* इसके चारो ओर छोटे छोटे कणों से मिलकर वलय बने है.
* इसका गुरुत्व पानी से भी कम है और शनि के 21 उपग्रह है.
* "टाईटन" शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है.

अरुण (Uranus) 
* इसकी खोज विलियम हर्सेल ने 1781 में कि थी.
* अपने अक्ष में सूर्य कि ओर लेता होने के कारण इसे "लेटा हुआ ग्रह" भी कहते है.
* इसमें घना वायुमंडल पाया जाता है जिसमे मुख्य रूप से  हाईड्रोजन व  अन्य गैसे है.
* अन्य ग्रहों के विपरीत यह अपने अक्ष के सापेक्ष पूर्व से पश्चिम कि ओर चक्कर काटता है.

वरुण (Neptune)
* 1846  में अर्बर ले वेरिअर और  जान गले ने इसकी खोज कि थी.
* सौरमंडल का 8वां और सबसे दूर स्थित ग्रह है .
* इस ग्रह में बर्फ कि मात्रा अधिक है इसलिए इसे बर्फ-दानव भी कहते है.
* 1989 में नासा ने इसके अध्धयन के लिए वोयेगर-2 नामक वायुयान भेजा था.



क्षुद्रग्रह :- मंगल और वृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित अनगिनत सुक्ष्म पिंडो को क्षुद्रग्रह या अवांतर ग्रह कहते है. 


उल्का पिंड:- ये धुल और गैस के पिंड होते है जो पृथ्वी के निकट से गुजरने पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित होकर गतिमान हो जाते है ओर स्वयं चमकने लगते है.



<> द्वारा, विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (मध्य प्रदेश)

Saturday

करंट अफेयर्स- अगस्त 2010

* भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने प्रक्षेपण यान PSLV-C15 के माध्यम से मानचित्रण के लिए Cartosat-2B का 27 जुलाई 2010 को प्रक्षेपण किया.

* अर्थव्यवस्था की वृध्धि दर वर्ष 2010-11 में 8.5  रहने का पूर्वानुमान लगाया गया.

* DRDO ने ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करने हेतु, विशिष्ट कैमरों से युक्त चालक रहित विमान " नेत्र " का विकास किया...

* पोलैंड के राष्ट्रपति काजिन्स्की की वायुयान दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात हुए चुनाव में ब्रोनिस्लाव कोमोरोव्सकी नए राष्ट्रपति बनाये गए.

* तिब्बत सरकार और वरिष्ठ बौध्ध भिक्षुओ ने संयुक्त रूप से 4 वर्षीय "लोसांग दोजे" को वर्तमान में "लिविंग बुध्ध" घोषित किया..

* भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यात कंपनी "टी सी एस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस) है ..

* भारतीय रुपये का अपना नया चिन्ह सरकार द्वारा चुना गया इसका डिज़ाइन तमिलनाडु के डी.उदयकुमार ने बनाया है.

* स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर का विलय भारतीय स्टेट बैंक में किया गया.

* लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेसन, एकेडमिक्स एंड मैनेजमेंट -2010 "अरुणा राय (सूचना अधिकार कार्यकर्ता)" को दिया गया.

* चीन-पाकिस्तान के बीच होने वाले सैनिक युध्ध अभ्यास का नाम "फ्रेंडशिप-2010" रखा गया है.

* विश्व कप फ़ुटबाल 2010 में हार-जीत की भविष्यवाणी के लिए जर्मनी का "ऑक्टोपस पाल" प्रसिध्ध रहा उसने कुल 6 सही भविष्यवाणी की है.

* टेस्ट व एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने क्रिकेट से सन्यास लिया .

* स्पेन के राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट 2010 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता और महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विजय हासिल की .

* भारतीय स्टेट बैंक की महत्वाकांक्षी "ग्रीन बैंक चैनल योजना" के तहत कुछ चुनिन्दा शाखाओं में धन के आहरण, एवं निगमन में पेपर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.

* आन्ध्र प्रदेश के कडप्पा जिले का नाम पूर्व मुख्यमंत्री "वाई.एस, राजशेखर रेड्डी" के नाम से ""वाई.एस.आर. (YSR) रखा गया.




<> द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र.) <>