अक्षांशीय विस्तार = 8 डिग्री 4 मिनिट उत्तरी अक्षांश से 37 डिग्री 6 मिनिट उत्तरी अक्षांश तक
देशंतारीय विस्तार = 68 डिग्री 7 मिनिट पूर्वी देशांतर से 95 डिग्री 25 मिनिट पूर्वी देशांतर तक
उत्तर से दक्षिण की लम्बाई = 3214 कि.मी.
पूर्व से पश्चिम की लम्बाई = 2933 कि.मी.
द्वीपों सहित तट की लम्बाई = 7516.5 कि.मी.
स्थलीय सीमा की लम्बाई = 15200 कि.मी.
* भारत का सबसे पूर्वी छोर अलोंग नगर (अरुणाचल प्रदेश) और पश्चिमी छोर द्वारका (गुजरात) है.
* भारत का सबसे दक्षिणी छोर अंदमान द्वीप में स्थित " इंदिरा पॉइंट " है.
* भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व का 2.4% है. और यह विश्व का 7वा सबसे बड़ा देश है .
* भारत-चीन सीमा (3917 कि.मी) से लगे राज्य (5)= जम्मू & कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश.
* भारत-पाकिस्तान सीमा ( 3310 कि.मी) से लगे राज्य (4)= जम्मू & कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात.
* भारत-बांग्लादेश सीमा ( 4096 कि.मी) से लगे राज्य (5)= प.बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा.
सर्वाधिक लम्बी सीमा रेखा बांग्लादेश के साथ ही है.
* भारत-चीन कि बीच 1914 में शिमला सम्मलेन के आधार पर "मैकमोहन रेखा" का निर्धारण किया गया.
* हिमालय प्रदेश में स्थित भूटान कि प्रतिरक्षा कि जिम्मेदारी एक विशेष संधि के द्वारा भारत पर है.
* भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ.
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य= राजस्थान
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= गोवा
* जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य = उत्तर प्रदेश
* जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= सिक्किम
* कर्क रेखा भारत में 8 राज्यों से होकर गुजरती है.
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,झारखंड, प.बंगाल,त्रिपुरा, मिजोरम.
* भारत को उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु वाला प्रदेश कहते है.
* भारत में 80 % से भी अधिक वर्षा दक्षिणी पश्चिमी मानसून से होती है..
* अम्बाला शहर (पंजाब) गंगा और सिन्धु नदी का जल-विभाजक क्षेत्र है.
* भारत में सर्वाधिक 51 % भूमि कृषि हेतु है जबकि विश्व में मात्र 14 % है.
* भारत का प्रथम जल-विद्युत संयंत्र 1902 में शिवसमुद्र जलप्रपात में कावेरी नदी पर प्रारंभ किया गया था. यह एशिया का भी प्रथम संयंत्र था.
* बंगलुरु भारत का प्रथम नगर है , जहाँ इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया गया (1906).
* सर्वाधिक जनसँख्या वाला नगर "मुंबई" है.
* भारत कि ओर से अंटार्कटिका में प्रथम वैज्ञानिक शोध दल 1981 में भेजा गया था .
* भारत का राष्ट्रपति देश का प्रधान होता है, जबकि प्रधानंत्री सरकार प्रमुख होता है और मंत्रिपरिषद् की सहायता से शासन चलाता है जो मंत्रिमंडल मंत्रालय का गठन करते हैं।
* भारत की सबसे लम्बी नाहर "इंदिरा गाँधी नहर" है जो पंजाब से राजस्थान तक विस्तृत है .
* सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला राज्य प.बंगाल है. उसके बाद केरल और बिहार है.
* भारत में सबसे पहले कम्प्युटराइज रिजर्वेशन दिल्ली में प्रारंभ किया गया था (1986).
* भारत में सर्वाधिक समुद्रतटीय सीमा रेखा गुजरात (लगभग 1200 कि.मी.) है,तत्पश्चात आन्ध्र प्रदेश का स्थान आता है.
* भारत में उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसकी सीमा सर्वाधिक राज्यों से मिलती है.
द्वारा:-
विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र).
thank
ReplyDeleteNEED SUCH IMPORTANT INFORMATION REQUIRED FOR NEWLY STUDENT THANKS
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeletefor mp gk tricks
ReplyDeletehttp://allaboutmadhyapradesh.blogspot.in/
(thinking for a google is good ''''''no no :::better ''--- no no ---best) --thanks google
ReplyDeleteI like1
ReplyDeleteGujrat ki samudri tatiy rekha 1600 km he
ReplyDelete