* भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने प्रक्षेपण यान PSLV-C15 के माध्यम से मानचित्रण के लिए Cartosat-2B का 27 जुलाई 2010 को प्रक्षेपण किया.
* अर्थव्यवस्था की वृध्धि दर वर्ष 2010-11 में 8.5 रहने का पूर्वानुमान लगाया गया.
* DRDO ने ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करने हेतु, विशिष्ट कैमरों से युक्त चालक रहित विमान " नेत्र " का विकास किया...
* पोलैंड के राष्ट्रपति काजिन्स्की की वायुयान दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात हुए चुनाव में ब्रोनिस्लाव कोमोरोव्सकी नए राष्ट्रपति बनाये गए.
* तिब्बत सरकार और वरिष्ठ बौध्ध भिक्षुओ ने संयुक्त रूप से 4 वर्षीय "लोसांग दोजे" को वर्तमान में "लिविंग बुध्ध" घोषित किया..
* भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यात कंपनी "टी सी एस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस) है ..
* भारतीय रुपये का अपना नया चिन्ह सरकार द्वारा चुना गया इसका डिज़ाइन तमिलनाडु के डी.उदयकुमार ने बनाया है.
* स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर का विलय भारतीय स्टेट बैंक में किया गया.
* लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेसन, एकेडमिक्स एंड मैनेजमेंट -2010 "अरुणा राय (सूचना अधिकार कार्यकर्ता)" को दिया गया.
* चीन-पाकिस्तान के बीच होने वाले सैनिक युध्ध अभ्यास का नाम "फ्रेंडशिप-2010" रखा गया है.
* विश्व कप फ़ुटबाल 2010 में हार-जीत की भविष्यवाणी के लिए जर्मनी का "ऑक्टोपस पाल" प्रसिध्ध रहा उसने कुल 6 सही भविष्यवाणी की है.
* टेस्ट व एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने क्रिकेट से सन्यास लिया .
* स्पेन के राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट 2010 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता और महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विजय हासिल की .
* भारतीय स्टेट बैंक की महत्वाकांक्षी "ग्रीन बैंक चैनल योजना" के तहत कुछ चुनिन्दा शाखाओं में धन के आहरण, एवं निगमन में पेपर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
* आन्ध्र प्रदेश के कडप्पा जिले का नाम पूर्व मुख्यमंत्री "वाई.एस, राजशेखर रेड्डी" के नाम से ""वाई.एस.आर. (YSR) रखा गया.
<> द्वारा:- विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र.) <>
No comments:
Post a Comment