राष्ट्रीय घटनाएँ
- सुप्रीम कोर्ट ने लेखिका पिंकी वीरानी कि याचिका पर विचार करते हुए ३७ वर्षों से कोमा से पीड़ित अरुणा शानबाग को सशर्त इच्छामृत्यु कि अनुमति प्रदान कर दी है.
- २जी स्पेक्ट्रम घोटाले कि जांच के लिए ३० सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया है इसका अध्यक्ष पी.सी.चाको को बनाया गया है.
- भारत में “संचार शक्ति योजना” का प्रारंभ राष्ट्रपति ने किया, इसके तहत ग्रामीण महिलाओ को सुचना एवं संचार प्रोद्योगिकी से जोड़कर उनका विकास करना है.
- बाघ गणना २०१० के अनुसार भारत में बाघों कि संख्या वर्ष २००६ के तुलना में १२% बढ़कर १७०६ हो गयी है.
- भारत में टाइटेनियम स्पांज कारखाने का निर्माण केरल में किया गया. ज्ञात हो कि लड़ाकू विमानों, अंतरिक्ष यान आदि में उपयोगी इस धातु को आयात किया जाता था.
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर ओडिशा के पंचायती राज विभाग ने “बर्तन प्रणाली प्रथा” पर प्रतिबन्ध लगाया. इसके तहत अगड़ी जाति के लोग पिछड़ी जाति के लोगों को कुछ अनाज देकर वर्षभर विशेष अवसरों में कार्य करते थे.
- ११३वे संविधान संशोधन विधेयक के अंतर्गत उडीसा राज्य का नया नाम ओडिसा कर दिया गया है साथ उड़िया भाषा को भी अब ओडिया नाम से जाना जायेगा.
- दक्षिण आंध्र प्रदेश के कडप्पा बेसिन में तुम्मलापल्ली स्थान में यूरेनियम के भंडार कि खोज कि गयी है.
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वीजा एवं मास्टर कार्ड के स्थान पर तुरंत भुगतान हेतु “रुपे कार्ड” को अपनाएगा.
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्थापना के ७५वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में १० रुपये मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को सुविधा हेतु एस.एम.एस सेवा का प्रारंभ किया जिसके तहत ग्राहक “UNHAPPY” मैसेज टाइप करके ८००८२०२०२० में भेजेगा तो बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि शिकायत के निवारण के लिए ग्राहक से संपर्क करेंगे.
- ३४वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन रांची (झारखंड) में संपन्न हुआ.
- साइना नेहवाल : स्विस ओपन ग्रांड प्रिक्स बैडमिंटन २०११ का ख़िताब जीता. ये साइना का ५वा सुपर सीरीज ख़िताब है
- देवधर ट्राफी :- उत्तर क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को हराकर वर्ष २०११ का ख़िताब अपने नाम किया.
- भारत ने श्रीलंका को हराकर १०वाँ एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार भारत के युवराज सिंह को दिया गया.
- वर्ल्ड कप क्रिकेट २०११ में केमार रोच (वेस्ट इंडीज) और लसित मलिंगा (श्रीलंका) ने हैट्रिक बनाई.
- हरेन्द्र सिंह :- सहायक कोच हरेन्द्र सिंह को भारतीय हाँकी टीम का मुख्य कोच बनाया गया.
- लीला सैमसन: भारत नृत्यांगना लीला सैमसन को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का नया अध्यक्ष बनाया गया.
- हर्ष सी. मेरिवाला :- वर्ष २०११-१२ के लिए उद्योग एवं व्यापार के प्रमुख संगठन फिक्की का अध्यक्ष बनाया गया.
- हसन अली खान: कर चोरी करने के मामले में पुणे के हार्स फार्म के मालिक को प्रवर्तन निदेशालय कि जांच के बाद गिरफ्तार किया गया.
- ब्रिगेडियर जनरल रविंदर सिंह : सिंगापूर के सेना प्रमुख बनाये गए.
अन्तराष्ट्रीय घटनाएँ
- जापान में सुनामी के पश्चात फुकुशिमा स्थित परमाणु संयंत्र में विस्फोट होने से रेडियेशन का खतरा बढ़ गया है.
- पुर्तगाल के प्रधानमंत्री जोस सोक्रेट्स ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पद से इस्तीफा दिया.
- विश्व बैंक कि “ग्लोबल डेवेलपमेंट फाइनेंस २०१०” रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का ५वा सर्वाधिक कर्जदार देश है. प्रथम स्थान रूस और द्वितीय स्थान चीन का है.
- अमेरिका कि प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ को प्रथम स्थान पर रखा है. द्वितीय स्थान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तृतीय स्थान सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला को दिया गया.
- राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए लैटिन अमेरिकी देश ग्वाटेमाल कि प्रथम महिला सांद्रा टारेस (वर्तमान राष्ट्रपति कि पत्नी) ने अपने पति से तलाक लिया. स्थानीय संविधान के अनुसार वे अपने वर्तमान पति के होते हुए राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकती थी.
- थाईलैंड के प्रधानमंत्री अभिसीत विज्जजिवा के विरुध्द लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रद्द हुआ.
- इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कत्साव को यौन उत्पीडन तथा बलात्कार के आरोप में ७ वर्ष कि सजा मिली.
- भारत को रूस द्वारा प्रक्षेपित जी.पी.एस. आधारित प्रणाली “ग्लोनास” से सैन्य उपयोग हेतु सिग्नल मिलने का अधिकार मिला.
- बहरीन के सुल्तान हमद बिन ईसा अल खलीफा ने देश में राजशाही विरोधी प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए ३ माह के लिए आपातकाल लगाने कि घोषणा कर दी.
- तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा ने राजनितिक जीवन से सन्यास लिया.
- इतिहास कि सर्वाधिक विद्रोही महिलाओ कि सूची टाइम पत्रिका ने जारी कि है इस्मी प्रथम स्थान यमन कि लोकतंत्र समर्थक मानवाधिकार समर्थक कार्यकर्त्ता “तवाकुल करमान” प्रथम और म्यांमार कि “आंग सान सुकि” को द्वितीय स्थान दिया गया है भारत कि फूलन देवी को इसमें चौथा स्थान दिया गया है.
- “मेक्सिमम इंडिया २०११” नाम से सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन अमेरिका में किया गया.
- “ओनली टाइम विल टेल” ब्रिटिस लेखन जेफरी आर्चर कि रचना है जिसके प्रोमोसन के लिए वे भारत आये थे.
- मोहम्मद युनुस: नोबल पुरुस्कार (२००६) प्राप्त बंगलादेश के इस अर्थशास्त्री को मतभेदों के चलते ग्रामीण बैंक के प्रमुख के पद से हटाया गया.
- जी-८ देशों का मंत्रिस्तरीय सम्मलेन फ़्रांस कि राजधानी पेरिस में संपन्न हुआ.
- नासा के अंतरिक्ष यान “डिस्कवरी” ने अपनी अंतिम यात्रा मार्च २०११ में पूर्ण कि.
- मार्टिन कायमेर:- जर्मनी के इस गोल्फर को विश्व का न.१ गोल्फर होने का ख़िताब मिला.
- मुकेश अम्बानी:- रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अम्बानी को उनकी योग्यता के चलते बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड ऑफ डारेक्टर में शामिल किया गया है.
- २०वी इंटरनेशनल वर्ल्ड वाइड वेब कांफ्रेंस २०११ का आयोजन हैदराबाद में किया गया इस आयोजन में www के जनक टिम बर्नर्स ली उपस्थित रहे.
पुरुस्कार
- व्यास सम्मान २०१० : विश्वनाथ तिवारी को उनकी रचना “फिर भी कुछ रह जायेगा” के लिए वर्ष २०१० के लिए के.के.बिडला फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त व्यास सम्मान दिया गया.
- बिहारी पुरुस्कार:- के.के.बिडला फाउंडेशन द्वारा राजस्थानी लेखकों के लिए स्थापित यह पुरुस्कार वर्ष २०१० के लिए कवि गिरधर राठी को दिया गया.
- चमेली देवी जैन पुरुस्कार २०१०: पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह पुरुस्कार के.शाहिना (केरल) को दिया गया.
- ऐबल पुरुस्कार २०११:- गणित के लिए प्रतिष्ठित यह पुरुस्कार अमेरिका के गणितज्ञ जान मिल्नर को दिया गया.
- मदर टेरेसा पुरुस्कार २०११ :- फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मानवतावादी कार्यों के लिए दिया गया.
विविध
·
“द पास्ट एंड फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान” पुस्तक के लेखक एम.जे. अकबर है.
·
विश्व कन्नड़ सम्मलेन
कर्नाटक के बेलगाम में हुआ इस सम्मलेन के
अध्यक्ष इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति रहे.
·
ऑपरेशन एक्सीलेंस लन्दन
२०१२ अभियान खेल मंत्रालय ने ओलम्पिक खेलों के लिए खिलाडियों को तैयार करने के उद्देश्य से बनायीं
है.
·
सुपरमून: २० मार्च २०११ को चन्द्रमा १८ वर्ष के अंतराल
में सबसे निकट रहा जिसके चलते अधिक बड़ा और चमकदार नजर आया. खगोलशास्त्री रिचर्ड
नोले ने १९७९ में इस प्रघटना को सुपर मून नाम दिया था.
·
विश्व कि प्रथम उड़न तस्तरी का विकास ईरान के
वैज्ञानिकों ने किया जो कि मानव रहित है.
·
आपरेशन सेफ होम कमिंग” भारत द्वारा अपने नागरिकों को लीबिया कि राजधानी से सुरक्षित भारत लाने
के लिए चलाया गया.
विवेकानंद उर्जा पुंज, जबलपुर (म.प्र)